- Back to Home »
- bullion tips , Commodity Tips , commodity tips provider , Equity Tips , free commodity tips , Mcx Tips , Our Service's , Stock tips »
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38 अंक सुधरा
Posted by : Simran Shah
Wednesday, 12 February 2014
मुंबई : खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 2 साल के निचले स्तर पर आने के
बीच कोषों एवं निवेशकों की सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 38
अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 38.38 अंक उपर 20,486.87 अंक पर खुला। इस दौरान, एफएमसीजी, बैंकिंग, आटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.90 अंक उपर 6,089.90 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि लगातार दूसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 38.38 अंक उपर 20,486.87 अंक पर खुला। इस दौरान, एफएमसीजी, बैंकिंग, आटो और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 5.90 अंक उपर 6,089.90 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि लगातार दूसरे महीने खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई।